धनबाद । देश की आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत धनबाद में विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा थामें देशभक्ति गीत पर झूमते दिखे। वही बैलगाड़ी पर सवार होकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचे विधायक राज सिन्हा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश का किसान, युवा, महिला पूरी श्रद्धा और देशभक्ति के साथ “हर घर तिरंगा” अभियान के ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहा है।
बैलगाड़ी तिरंगा यात्रा में शामिल महिलाओं की खुशी देखते ही बन रही थी, जो तिरंगा यात्रा के आगे-आगे पूरे उत्साह देशभक्ति गीत के धुन पर नाचते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाते दिखी।
