धनबाद । बाल सुधार गृह में आर्म्स एक्ट में बंद सुमित रवानी की 13 अगस्त को लगभग आधा दर्जन बाल कैदियों ने मिलकर पिटाई कर दी. जिससे सुमित रवानी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे SNMMCH में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार सुमित की स्थिति गंभीर है. सुमित रवानी जामाडोबा दो नंबर का रहने वाला है. पिछले 25 जुलाई को भौरा ओपी पुलिस ने कट्टा के साथ सुमित रवानी सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसे 12 अगस्त को नाबालिग होने के कारण मंडल कारा से बाल सुधार गृह शिफ्ट किया गया. सुमित रवानी के पिता ने कहा कि भौरा के ही रहने वाले सन्नी सिंह के कहने पर बाल सुधार गृह में उनके बेटे को पीटा गया है ।
