रामावतार स्वर्णकार
इचाक । भाई बहनों के बीच अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गई है। इचाक बाजार, इचाक मोड़, करियातपुर, देवकुली, जेपी चौक, दरिया, डूमरौन, लुंदरु समेत विभिन्न बाजारों और चौक चौराहों में राखियों और मिठाइयों की दुकानें सजने लगी है। जहां बहने अपने भाई के कलाई में बांधने के लिए एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां और स्वादिष्ट मिठाइयां खरीदने में व्यस्त हैं।
राखी विक्रेता निखिल कुमार, रितलाल साव व उपेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां जड़ी राखी, स्टोन राखी, डौरीमोन राखी, टॉय राखी, भैया भाभी राखी, रुद्राक्ष राखी समेत दर्जनों प्रकार के स्वदेशी राखियां उपलब्ध है जिसकी कीमत 5 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है। बताते चलें कि रक्षा बंधन का त्यौहार सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है।
