अजय कुमार अजय
कतरास । टाटा स्टील झरिया समूह के सांसद प्रतिनिधि सचिन महत ने टाटा जीएम को पत्र देकर से की जर्जर कतरी नदी पुल की अविलंब मरम्मती की मांग की है। महतो ने कहा कि जब तक पुल का निर्माण नही होता तब तक जनहित में पुल की मरम्मती कर दुरस्त की जाए। रेलिंग टूट कर बिखर गया है। पुल पूरी तरह नंगा हो चुकी है। कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है।