झरिया । झरिया सुदामडीह रेलवे स्टेशन के निकट सूर्य मंदिर घाट दामोदर नदी में, स्नान करने के क्रम में रविवार शाम लोदना निवासी पांच युवक में से दो की डूबने से मौत हो गई थी। रेलवे ब्रिज के पिलर के पास गहरी खाई में दोनो ही युवक समा गए थे। स्थानीय गोता खोरो द्वारा घंटो मस्कत के बाद रविवार देर शाम एक युवक का शव को पानी से बाहर निकाला गया था। वही दूसरे युवक का शव को बाहर लाने के प्रयास में देर रात्रि तक जुटे रहे थे लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया था।
वही सोमवार सुबह जिला प्रशासन के सूचना पर रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पोहच अपने कार्य पर जुट गई थी। स्थानीय लोग एव गोताखोरों के द्वारा बताए गए जगहों पर करीब दो घंटे के मस्कत के बाद दूसरे युवक का शव भी निकाल लिया गया। वहाँ मौजूद झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने भी लोगो से गहरे पानी वाले डेंजर जोन पर ना जाने की बात कही।