अजय कुमार जीतू
कतरास । नगरिकला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकु के नेतृत्व में सावन के पावन महीने के चौथा सोमवारी के अवसर पर नगड़ीकला पहाड़ीधार डेम से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष जल भरकर के सी आर, शक्ति चौक, सिजुआ राजगंज मुख्य मार्ग,नागरिकला कुम्हार टोला,हरिजन टोला होते हुए नागरिकला स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया।इस दौरान गाजे बाजे पर श्रद्धालुओ ने नाचते गाते देखा गया।बोल बम,बोल बम, हर हर शंभू,शिवा हो महादेवा,बाबा एक सहारा है।
नारो से क्षेत्र भक्तिमय हो गया जिसके पाश्चत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जलाभिषेक की कार्यक्रम में नगरी कला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो को सक्रिय देखा गया। मौके पर पूर्व मुखिया निवास कुम्हार, प्रसुराम रवानी, सपन पंडित, लखन महतो, विशाल कुम्हार, सचिन कुमार, राजा कुम्हार, अनिल तुरी, हरी महतो, मुकेश साव, छाया देवी, सुलोचना देवी, पूजा देवी, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी, आस्था कुमारी,यशोदा कुमारी अन्य लोग शामिल थे।