जामताड़ा । विधायक डॉ इरफान अंसारी के जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित आवास पर पश्चिम बंगाल के सी आई डी टीम पहुँची। बंगाल सीआईडी के टीम में ड्राईवर सहित आधा दर्जन लोग पहुंचे हैं। सदर थाना की पुलिस के साथ सी आई डी की टीम आवास में जाँच पड़ताल कर रही है। जांच एजेंसी तीन विधायक के के पास से 48 लाख रूपये बरामदी का सुराग तलाश रहीं है। बंगाल सी आई डी की टीम ने कैश कांड को लेकर विधायक डॉ. इरफान अंसारी को सीआईडी की हिरासत में हैं जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बंगाल के हावड़ा जिला स्थित पांचला पुलिस ने इरफान अंसारी को 2 अन्य विधायकों के साथ 48 लाख रुपये कैश के साथ हिरासत में लिया था। मामला 30 जुलाई का है।
