निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । गणेश पूजा आयोजन समिति की बैठक गांधी मैदान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महोत्सव समिति के अध्यक्ष ने की। इस दौरान भव्य पंडाल निर्माण मूर्ति निर्माण मेला के सफल आयोजन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही जिन लोगों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मेला की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। इसके अलावा 31 अगस्त से आयोजित होने वाला गणेश महोत्सव 10 दिनों तक मनाया जाएगा। गणेश महोत्सव में इस वर्ष पहली बार महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा मेला प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों के अलावे इच्छुक लोग रक्तदान कर सकेंगे। रक्तदान कार्यक्रम शाम के समय आयोजित होगा वही रक्तदान करने वाले को महोत्सव के लोगों द्वारा मोमेंटम तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक मैं निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। गणेश महोत्सव में मेला के दौरान विभिन्न प्रकार के झूले,मनोरंजन के साधन के अलावे मीना बाजार को भी मंगाया जा रहा है ताकि लोगों 10 दिनों तक मेले का आनंद ले सकें। सदस्यों ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों तक समान रूप से गणेश महोत्सव आयोजित किया गया था उस दौरान सिर्फ पूजा पाठ की गई थी मेला का आयोजन नहीं हुआ था ।
लेकिन इस वर्ष कोरोना का असर कम रहने के कारण मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि अब नियमित रूप से बैठक किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूर्ण किया जा सके। इस दौरान काफी संख्या में गणेश पूजा महोत्सव समिति के सदस्य मौजूद थे।
