झरिया । नवयुवक संघ के युवकों ने संटी सिंह की नेतृत्व में भारत के 75वां आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा लगाने के अभियान को लेकर आज पोद्दार पाड़ा से बाइक रैली निकाली गई। युवकों ने झरिया चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति को माला पहना कर झरिया नगर भ्रमण करते हुए कतरास मोड़ से रणधीर वर्मा चौक पहुंचे। यहां पर रणधीर वर्मा को भी सलामी दिया। साथ ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, रणधीर वर्मा जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारा लगाते रहे। युवकों ने बाइक से धनबाद नगर भ्रमण करते हुए वापस पोद्दार पाड़ा पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में नवयुवक संघ के युवा सदस्यगण मौजूद थे ।