अजय कुमार जीतू
कतरास । बीते रात्रि लगभग 1 बजे अंगार पथरा बालू बंकर दो नंबर निवासी राम अवतार किन्नर के आवास में लूट हुआ है। तीन लोगों ने लूट को अंजाम दिया है, जिसमे करीब दो लाख का जेवरात लुट लिया गया, किन्नर ने इसकी शिकायत अंगार पथरा ओपी को दिया है और न्याय की गुहार लगाई है । वही पीड़ित के अनुसार बीती देर रात लगभग 1 बजे तीन की संख्या में दीवार फांद कर अपराधी उनके घर में घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । इस दौरान अपराधियों ने पीड़ित के साथ मारपीट किया और लगभग दो लाख के गहने अपराधी लेकर फरार हो गए । पीड़ित की माने तो उन्होंने संजय नामक एक युवक का पहचान किया है । जो आसपास का ही रहने वाला बताया जा रहा है ।
बता दें कि ओपी क्षेत्र के अंतर्गत चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि कतरी नदी के समीप पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम स्वर्गीय हरि यादव के घर में दिया गया था , जो कि स्वर्गीय हरी का परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए अपने गांव चले गए थे कि उसी रात चोरों ने उनके घर के सामानों को चोरी कर लिया था ,लेकिन इसका भी पर्दाफाश पुलिस द्वारा नहीं किया गया है, क्षेत्र में जो अमन चैन से रहना चाहिए शायद लोगों को नहीं मिल रहा है, चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहा हैं, स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस की रात्रि गश्ती भी नहीं दिख रहा है । जिसके कारण चोरों को फायदा हो रहा है।