झरिया । झरिया चासनाला सूर्यधाम मंदिर के समीप दामोदर नदी में नहाने के दौरान दो युवक पानी डूब गए।
लोदना से पांच युवक दामोदर नदी में नहाने के लिए आए थे। युवकों ने दामोदर नदी में बचाने के लिए लगाया आवाज, लेकिन किसी तरह की मदद पहुंच पाती इससे पहले दोनो युवक पानी मे डूब गए । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए । सूचना पाकर परिजन पहुंचे दामोदर नदी, सुदामडीह थाना क्षेत्र का मामला । फिलहाल दोनों युवकों की तलाश जारी है ।