अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा दिनांक 6 अगस्त को
हमारे संस्कृति से जुड़े सावन माह में भाई बहन के पवित्र रिश्ता का त्योहार रक्षाबंधन का महत्व दर्शाते हुए राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन बालिका विद्या मंदिर झरिया में किया गया जिसमे क्लास 4 से 10 तक के बच्चों ने भाग लिया ।
यह प्रतियोगिता दो ग्रुप में रखी गई
प्रथम ग्रुप द्वितीय ग्रुप
4th -7th 8th-10th
प्रथम ग्रुप के विजेता रहे
1. अदिति कुमारी – कक्षा -7
2. साक्षी कुमारी- कक्षा-7
3. आदित्य कुमार- कथा-7
द्वितीय ग्रुप के विजेता रहे
1.मानवी कुमारी – कक्षा-10
2. अदिति कुमारी – कक्षा -9
3. विनीत कुमार – कक्षा -10
4. जागृति कुमारी – कक्षा -8
प्रतियोगिता में विजेता हुए विद्यार्थियों को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं कलर किट देकर पुरस्कृत किया गया
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को फ्रूटी और पेन दिया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष निशा शर्मा, सह सचिव नीतू अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक कविता अग्रवाल,एवं हमारी शाखा के वरिष्ठ सदस्य किरण खरकिया,अनीता का जरिया,सुनीता अग्रवाल, अलका मित्तल एवं शाखा सदस्य रिंकी अग्रवाल,स्वीटी अग्रवाल, रिशु दारूका, किरण सांवरिया एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे ।