झरिया । गुरुवार को कोयलांचल नागरिक मंच के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अग्रसेन भवन, झरिया में प्रसिद्ध समाज सेवी राज्य सभा सदस्य स्व.परमेश्वर अग्रवाल के पुण्यतिथि पर आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।जिसमें वक्ताओं ने कहा वे गरीबों के रहनुमा थे।
झरिया कोयलांचल के लिए पानी की समस्या को लेकर उन्होंने हीरा मोती नामक मोटर पंप अपने मद से दे कर यहां के नागरिकों को राहत पहुंचाने का काम किया। जब धनबाद में गया पर के नीचे के सड़क जर्जर हो गई तब स्व.परमेश्वर अग्रवाल जी ने अपने पैसे से उस सड़क निर्माण कराया था। मैथन जल परियोजना उन्ही का सपना था। झरिया में कई शिक्षण सस्थाएं एवं नया मातृ सदन उन्ही का देन है।
श्रद्धांजलि सभा में परमेश्वर स्वर्णकार, राजकुमार अग्रवाल, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, श्रीकांत अम्बष्ट, सत्यनारायण भोजगढ़िया, रमेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अरुण साव, पार्थो प्रमाणिक,उमाचरण रजवार,योगेंद्र यादव, अशोक प्रसाद वार्नवाल, शिवचरण शर्मा, उमेश तिवारी, श्रवन राम, पप्पू गुप्ता, राज माली, हरिनारायण सिंह, गणेश गुप्ता, मोहन वर्मा, मुनीलाल गोस्वामी, विवेक अग्रवाल मिकी, अबुल कासिम, संजय पांडे, शंकर अग्रवाल, सुदर्शन वर्णवाल, मधुसूदन अग्रवाल, निर्मल केजरीवाल, अजय वर्मा, भोलासेन मोदक, नीरज पांडे, ओमप्रकाश वर्मा आदि थे।