निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नारायणपुर प्रखंड के प्रखंड परिसर में नारायणपुर आजसू इकाई की ओर से जामताड़ा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी की अध्यक्षता में की गई। मौके पर आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई सेन ने कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया ।मौके पर पबिया मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरूण गुप्ता ने कहा कि आज जामताड़ा विधानसभा की , ऐसी स्थिति हो गई है कि यहां के जनप्रतिनिधि अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए बंगाल में जाकर जामताड़ा की जनता को शर्मसार करने का काम कर रही है और यहां के किसान सूखे के कारण तड़प रही है। आज पूरे जिले में 15% से भी कम बारिश होने के कारण किसान मायूस  लाचार और बेचैन है ,पानी नहीं होने के कारण बिछड़े जल गए और आगे कैसे खेती किया जाए यह एक बड़ी समस्या किसानों के सामने खड़ी हो गई है।

आज जब किसान परेशान है बेचैन है,वेसे समय में जामताड़ा के विधायक बंगाल जाकर यहां की जनता का मान सम्मान को बेचने का कार्य कर रही है ।कहता है षड्यंत्र किया गया आप जानते थे कि अगर षड्यंत्र किया जा रहा है तो आप बंगाल जाकर खुद को षड्यंत्र में कैसे शामिल कर लिया, कहीं न कहीं आपका मानसिकता ठीक नहीं थी ,आपको लोभ और लालच जकड़ लिया था इसलिए आपने जनता के विश्वास को तोड़ने का कार्य किया। आज पूरा प्रदेश से लेकर जामताड़ा जिला सुखाड़ की चपेट में है ऐसे समय में आप जनता को छोड़कर षड्यंत्र और खड़ी यंत्र में फंसने चले गए।

मैं आज सरकार से मांग करता हूं की अभिलंब जामताड़ा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए यहां पर तेज रफ्तार से विकास के कार्यों को प्रारंभ कराया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके और उनका जीवन यापन ठीक से चल सके ।अगर सरकार तुरंत इस पर निर्णय नहीं लेती है तो आजसु आगे भी ठोस कदम उठाने के लिए बादय होगी ।मेरा मानना है कि सुखाड़ से भी ज्यादा खराब स्थिति यहां पर बनी हुई है इसलिए इसे अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग में सरकार से करता हूं और तत्काल किसानों के ऊपर जो भी कर्ज है उसे तुरंत माफ करने का कार्य सरकार करें।

आज गरीबों को चार चार महीने से पेंशन नहीं मिल पा रहा है लोग ब्लॉक के चक्कर काट रहे हैं और ब्लॉक के पदाधिकारी भ्रष्टाचार के दलदल में समा गए हैं, सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए परेशान है और जनता अपनी जान बचाने के लिए परेशान हैं ,कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है, सारे विकास के दरवाजे बंद पड़े हैं, ऐसे समय में गरीबों के सामने भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है ।तत्काल सरकार इस पर पहल करते हुए जामताड़ा को सुखाड़ ही नहीं अकाल क्षेत्र घोषित करें कार्यक्रम को आजसू के नेता बम शंकर दुबे ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता और कार्यकारी अध्यक्ष ने कार्यकर्ता और जनता के लिए प्रखंड परिसर के सामने आजसू प्रखंड कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया इस  मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना मौके पर आजसू के सुखदेव भंडारी सुखदेव रवानी कौशल पंडित इमामुद्दीन अंसारी बहादुर पंडित बैजनाथ पंडित महेंद्र पंडित सीतामढ़ी हादसा सविता देवी शारदा देवी प्रमिला देवी मिथुन मंडल मनोरंजन मंडल बलदेव महतो अशोक भंडारी अर्जुन मंडल नंदन साह अंतू पंडित अनवर सौदागर महेंद्र पंडित लश्कर टू डू कृष्णा कृष्णा मिश्रीलाल हसदा सुनील मुर्मू वासुदेव शुभम मंडल बिगन अंसारी लकी मुनि मरांडी निवास रक्षित ब्रजकिशोर मरांडी मुखिया बाबूजन मरं।डी के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *