अजय कुमार जीतू
कतरास । ये तस्वीर तालाब की नही बल्कि आज एक घंटे की मूसलाधार बारिश की कतरास के सब्जी मंडी रोड की है। इस नजारा से पता चलता है कि नगर- निगम अपना कार्य कितना बखूबी से निभा रही है। रविवार की दोपहर लगभग एक घंटे की बारिश से सब्जी मंडी रोड में तालाब का नजारा बन गया, जिसमें बच्चे मस्ती करते भी देखें ।