झरिया । झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह अजमेरा के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी प्रसांत कुमार सिंह के आवास मे चोरों द्वारा सोने- चांदी के आभूषण समेत पच्चीस हजार नगद चोरी कर फरार हो गए। स्थानीय लोगो ने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा जिसके बाद गृहस्वामी प्रसांत कुमार सिंह को फोन कर सूचित किया। प्रशांत कुमार किसी काम से रामगढ़ गए हुए थे। खबर की सूचना पाकर आनन फानन मे प्रशांत ने अपने स्थानीय रिस्तेदार अमित कुमार को फोन पर सूचित किया।
अमित ने बताया कि आवास का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना सुदामडीह पुलिस को दी गई। वही खबर की सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है । हालांकि चोरों ने कितने मूल्य के जेवरात व अन्य सामान चुराए हैं, इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है । इसका आकलन गृह स्वामी के आने के बाद ही हो सकता है ।