निशिकान्त मिस्त्री
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में उज्ज्वल भारत- उज्ज्वल भविष्य’ पावर @ 2047 थीम के अंतर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
जामताड़ा । आज SGSY प्रशिक्षण भवन जामताड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में उज्ज्वल भारत- उज्ज्वल भविष्य’ पावर @ 2047 थीम के अंतर्गत बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, अति विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर जावेद अनवर इदरीसी, चीफ इंजीनियर ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट चंद्रपुरा सुबोध कुमार गुप्ता, जिला नोडल अधिकारी उप महाप्रबंधक डीवीसी मैथन अभय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उपायुक्त द्वारा अपने संबोधन में कहा की उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पॉवर @2047 थीम का उद्देश्य सरकार द्वारा आज़ादी से अब तक नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली उर्जा विकास की संभावनाओं की रुपरेखा को तय करना है साथ ही अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।
नोडल अधिकारी उप महाप्रबंधक डीवीसी मैथन अभय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा विशेष तौर पर सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में हासिल किए गए प्रमुख उपलब्धियों को बताया गया। भारत वर्ष में लगभग 4 लाख मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है साथ ही भारत अक्षय ऊर्जा में तेजी गति से अपने आप को स्थापित कर रहा है।
कार्यक्रम में सार्वभौमिक घरेलू विद्युतिकरण, ग्राम विद्युतिकरण, विद्युत वितरण प्रणाली एवं सशक्तिकरण, नवीनीकरण अक्षय उर्जा, केपेस्टी ऐडिशन, वन नेशन-वन ग्रीड, उपभोक्ताओं के अधिकार पर आधारित लघु-फिल्में और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उत्पादन की क्षेत्र में हासिल की उपलब्धियों को एलईडी वॉल के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम का संचालन रामजी पांडेय वित्त प्रबंधक डीवीसी मैथन एवं मुकेश कुमार द्वारा किया गया।