धनबाद । आए दिन जीटी रोड पर हो रही दुर्घटनाओं से आम लोगों को जागरूक करने को लेकर बरवाअड्डा के निजी स्कुल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया । वहीं मिडिया को जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य रीना मंडल ने बताया की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में हमेशा सड़क दुर्घटना होते रहती है । न तो स्थानीय प्रशासन और न ही एन एच ए आई के द्वारा सुरक्षा के इंतेज़ाम किए जाते हैं और न ही सड़क किनारे सर्विस रोड पर अबैध पार्किंग को हटाया जाता है ।
लोहार बरवा में पेट्रोल पम्प के समीप बनाते गती रोधक के पास भी संकेत को लेकर बोर्ड नहीं लगाते ग्ए है जिसके वजह से गाडियां गती रोधक को भी स्पीड से पार करते हैं और अक्सर दुर्घटना होती है । जनता को जागरूक करने के लिए पहल की गई है । ताकी दुर्घटना पर नियंत्रण लगाया जा सके ।
