अजय कुमार जीतू

नवनिर्मित प्रेस क्लब कतरास का विधायक ढुलू महतो व बाघमारा बी ड़ी ओ ने फीता काटकर किया उद्घाटन
प्रेस क्लब परिवार ने बाघमारा विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया

कतरास । सूर्य मंदिर कतरी नदी स्थित नवनिर्मित प्रेस क्लब कतरास का उद्घाटन बाघमारा विधायक ढुलू महतो,विशिष्ट अतिथि बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति व जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन किया।उद्धाटन से पूर्व सभी अथितियों ने सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य नारायण को नमन किया।इस दौरान सूर्य मंदिर कमेटी ने विधायक श्री महतो सहित सभी अतिथियों को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रेस क्लब के द्वार पर किड्स केयर स्कूल की छोटी छोटी बच्चियों ने विधायक ढुलू महतो व बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति व अन्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

ततपश्चात विधायक ढुलू महतो ने फीता काटकर प्रेस क्लब का उद्घाटन किया।अपने संबोधन में बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा की यह खुशी का पल है की पत्रकार बंधुओं का सम्मान देना मेरी पहली प्राथमिकता है। प्रेस क्लब निरन्तर आगे बढे, यही मेरी कामना है। आने वाला समय में प्रेस क्लब कतरास को अन्य सुविधा से लैश किया जायेगा।
बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ अब और निर्भीक होकर कार्य करें। प्रेस मीडिया के बंधु अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करेंगे। जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह ने कहा कि हमारे विधायक चौथे स्तम्भ के सम्मान में, जो कार्य किया है, वह सराहणीय कार्य है, जिसकी जितनी प्रशंशा की जाय कम होगा।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कतरास की धरती पर प्रेस क्लब भवन का स्थापना करा कर पत्रकारों के हित में सोचा है वह सराहनीय है। आगे भी विधायक जी का सहयोग प्रेस क्लब को मिलता रहे, तो यह प्रेस क्लब झारखंड के एक नंबर प्रेस क्लब बनेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह प्रेस क्लब हर सुविधा से लैस होगा।प्रेस क्लब के संरक्षक उमेश श्रीवास्तव ने धन्यबाद ज्ञापन में कहा कि कतरास के लिये यह एक ऐतिहासिक पल है। पत्रकारों को काम करने और बैठने के लिए एक छत मिला।

इसके लिए विधायक ढुलू महतो के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही क्लब के संरक्षकों, सभी पदाधिकारियों, सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।संरक्षक राजकुमार मधु ने कहा कि प्रेस क्लब के बनने से पत्रकरो में एकता बढ़ी है। कार्यकम के उपरांत प्रेस क्लब के प्रांगण में विधायक ढुलू महतो, बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह ने वृक्षारोपण किया। कार्यकम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, संचालन  प्रेस क्लब के सचिव अजय तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के संरक्षक उमेश श्रीवास्तव ने की।

मौके पर पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक  राजकुमार मधु, दिलीप वर्मा, मुस्तकीम अंसारी, अजय राणा, अध्यक्ष इंदरजीत पासवान,प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडेय,  महासचिव विनोद रजक, संगठन सचिव सुधीर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साव, उपाध्यक्ष पिंटू शर्मा, अब्दुल गफूर,  दीपक गुप्ता, सोहन विश्वकर्मा, तफाजुल आजाद, सह कोषाध्यक्ष वरूण वैद्य व जितेन्द्र पासवान, प्रवक्ता जीतेंद्र कुमार जीतू, सत्येंद्र तिवारी, कार्यालय प्रभारी सुमन सिंह, सुभाष गयाली, बिहारी दास, कामदेव सिंह, रौशन जमील, राजू कुमार वर्मा,  काशी कुमार, सुनील कुमार, तपास पालित, बंटी सिन्हा, विनय वर्मा, प्रेम कुमार, नीकेश पांडेय, मो. राजा, अशोक कुमार,शिवानंद पासवान, अवतार सिंह, आनंद महतो,

राजा पासवान, सुभाष यादव, सतीश गोस्वामी, भोला झा,उमेश सिंह, अक्षय चौबे, चंदन हजारी, सिया शरण मनोज, शकील तारा, सुभाष कुम्हार, संतोष दास, मो. जमीर,शंकर चौधरी, चंदन तिवारी, सकलदेव प्रमाणिक, मो. कलाम, अजय कुमार, सूर्यदेव मांझी, मदन लाल चौहान, अजय साव,खुर्शीद आलम, मो.कलाम, सूर्य मंदिर कमेटी के किशोरी गुप्ता, विजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीपक अग्रवाल,  विनय कृष्ण गुप्ता, अवधेश गुप्ता सूर्य मंदिर के पुजारी भूषण मिश्रा, कतरास थाना के बलराम साहू, गजलीटांड ओपी प्रभारी कृष्णा कुमार ,रामकनाली ओ पी प्रभारी बी के चेतन भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *