धनबाद । शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही एक मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. धनबाद के उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह को “ए टू जेड कंपनी” से गुप्त सूचना मिली थी कि सरायढेला इलाके में एक घर में अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही हैं. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआई कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी करने पहुंची तो उस घर के विभिन्न ब्रांडो के भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पैकिंग बोतल, बॉटलिंग के सामान, कॉक रैपर व विभिन्न ब्रांडों के लोगो बरामद हुए ।
मालूम हो कि सरायढेला क्षेत्र में पहली बार कोई अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ाई है. इससे पहले शहरी क्षेत्र में भूली में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी. हालांकि हमेशा से टुंडी, मनियाडीह, पूर्वी टुंडी आदि क्षेत्रों में अवैध मिनी की शराब फैक्ट्री पकड़ी जाती रही है ।
