धनबाद । शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के शहीद निर्मल महतो मेडिकल-कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) की ओपीडी के बाहर 23 जुलाई को सैकड़ों की संख्या में सहियाओं ने धरना-प्रदर्शन किया. सहिया उर्मिला देवी ने बताया कि 19 जुलाई की शाम करमाटांड की एक गर्भवती महिला को लेकर वह एसएनएमएमसीएच आई थी. उस दिन डॉक्टर मधुमिता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. मरीज के परिजनों के साथ भी धक्कामुक्की की. खबर लिखे जाने तक सैकड़ों की संख्या में साहिया SNMMCH परिसर में बैठी थीं ।
इधर, झारखंड राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री संजू कुमार सहाय ने कहा कि सहिया उर्मिला देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उनके साथ मारपीट हुई. उन्होंने कहा कि सहिया स्वास्थ्य परिवार की रीढ हैं. उन्होंने डॉक्टर पर कठोर कार्रवाई की मांग की ।
