अजय कुमार जीतू
पुटकी । शुक्रवार की सुबह पुटकी पीबि एरिया के ए टाइप में BCCL श्रमिक क्वाटर का जर्जर छज्जा गिरा । चपेट में आकर 2 बच्ची घायल । घटना के बाद मची अफरा-तफरी स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों बच्चियों को स्थानीय असर्फी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह ए टाइप क्वार्टर का जर्जर छज्जा अचानक गिर गया ।
मलबे की चपेट में आकर गोरा चंद्र महतो की लगभग 12 वर्षीय बच्ची शिल्पी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई । वहीं दूसरी बच्ची संपर्क कुमारी को भी हल्की चोटें आई हैं । जिसे प्रारंभिक उपचार के लिए स्थानीय अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं घटना के बाद से लोगों में BCCL प्रबंधन के खिलाफ रोष भी है । वही घटना को लेकर बीसीसीएल के किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका है जिस कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है ।
