निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के निर्देशन में पु०नि० वैभव सिंह, पु०नि० मनीष कुमार गुप्ता, पु०अ०नि० बिनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम बाँसपहाड़ी स्थित पत्थर खदान के उत्तर-पश्चिम जंगल के पास साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर (1) नारायण मंडल, उम्र 22 वर्ष, पिता स्व० बाबुलाल मंडल उर्फ अशोक मंडल, ग्राम लटैया (2) महादेव रक्षित, उम्र 32 वर्ष, पिता जियाराम रक्षित, ग्राम मदनाडीह दोनों थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा (3) अशरफ अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पिता तैयब अंसारी, ग्राम घाघरा, थाना मारगोमुण्डा, जिला देवघर (4) लालटू रक्षित, उम्र 28 वर्ष, पिता जियाराम रक्षित, ग्राम मदनाडीह, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा को 11 फर्जी मोबाईल, 11 सिम, एक ए०टी०एम० कार्ड, एक मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 67/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों का अपराध शैली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं बंधन बैंक तथा अन्य बैंकों के CREDIT/DEBIT CARD बंद होने एवं नया कार्ड लेने की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD के सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर करना।
अपराधिक इतिहास (1) यह कि प्राथमिकी अभियुक्त महादेव रक्षित जामताड़ा नारायणपुर थाना कांड संख्या 253/17. दिनांक 06.12.2017, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०५०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट एवं जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 37/23. दिनांक 20.06.2023, 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 (B) (C) (D) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है। घारा
(2) यह कि प्राथमिकी अभियुक्त नारायण मंडल जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 23/25. दिनांक 20.03.2025, धारा 111(2) (ii)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) 8.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. में आरोपित है।
(3) यह कि प्राथमिकी अभियुक्त अशरफ अंसारी देवधर साईबर अपराध थाना कांड संख्या 66/19, दिनांक 01.10.2019, धारा 419/420/467/468/471/120 (B)/34 भा०द०वि० एवं 66 (B) (C)(D)/84(C) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है। गिरफ्तार अभियुक्तों का कार्यक्षेत्र मुलत: बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड है।
