अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह कोल वाशरी मार्किट स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय में रविवार की शाम (इंटक) के कार्यकारी अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह पहुंची। जहाँ इंटक के कार्यकर्त्ता ने गाजेबाजे के साथ पटाखे फोड़े तथा फूल माला पहना व बुके देकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अनुपमा सिंह ने कहा कि पाथरडीह कोल वाशरी में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय लगभग तीन वर्षो से बंद पड़ा था। जिसकी सूचना कार्यकर्ताओं ने दी तब मै बी सी सी एल के वरीय अधिकारियों से बात कर कार्यालय पुनः खोलवाया है। जिससे हमारे कार्यकर्ताओं यूनियन की कार्य को निष्पादन करने में सुविधा मिल सके। और मजदूरों का हर समस्याओं का समाधान हो सके। इस दौरान सुदामडीह कोल वाशरी से स्थानांतरित होकर पाथरडीह कोल वाशरी पहुंचे अस्थाई 9 मजदूरों को पाथरडीह में में ही स्थायी करने की बात कही। जिसके पश्चात अनुपमा सिंह ने पाथरडीह कोल वाशरी मार्किट स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुँची और माथा टेका। सुदामडीह मेन कॉलोनी में भी उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल जाकर माँ दुर्गे की पूजा अर्चना कर माथा टेक लोगों की सुख समृद्धि की कामना की ।

इस मौके पर यूनियन के शाखा अध्यक्ष श्याम कुमार प्रसाद, उर्फ चुनु, बुके दे कर भव्य स्वागत किया,तथा महिलाओं ने बारी बारी अंग। वस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया।स्वागत के मौके पर दिलीप रजवाड़, सोना राम मोहाली, विमल चौधरी, सत्येंद्र पासवान, सतपाल सिंह,मिलन कुमार ओझा, नकुल तांती, महेंद्र महतो, अमरनाथ पांडेय, बमभोली सिंह, रमेश महतो, रतन दास, गोविंद निषाद,ललन सिंह, सर्वेश कुमार, राजमुनि देवी, गौरी देवी, सुषमा देवी, नमिता दास, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *