निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के अंतर्गत आज नगर पंचायत कार्यालय परिसर में विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक दिन, एक घंटे, सभी साथ मिलकर श्रमदान के संकल्प को साकार करते हुए नगर पंचायत कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडित के नेतृत्व में हुई, जिसमें नगर प्रबंधक, प्रधान सहायक सहित कार्यालय के सभी कर्मियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर कार्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की तथा स्वच्छता के महत्व पर बल दिया।
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडित ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, तभी हम स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है। उन्होंने श्रमदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम है बल्कि सामूहिक प्रयास की मिसाल भी है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और विकास संभव है, और “स्वच्छता ही सेवा” जैसे अभियान लोगों को जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कर्मियों ने सामूहिक रूप से झाड़ू लगाकर, कचरा एकत्र कर और गंदगी हटाकर कार्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया। इस अवसर पर सभी ने “स्वच्छता ही सेवा है” का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह संदेश गया कि यदि सभी लोग मिलकर स्वच्छता के लिए प्रयास करें तो गली-मोहल्ले से लेकर नगर और पूरे देश को स्वच्छ बनाना संभव है।
