अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह स्थित मोहनबाजार में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई।
इस दौरान उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगों ने पुष्प अर्पित किया। वहीं वक्ताओं ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती राष्ट के लिए पथ प्रदर्शक की तरह है।पंडित दीनदयाल से संबंधित कई योजनाएं है।उनका मानना था की स्वदेशी व लघु उद्योग भारत की आर्थिक योजना की आधारशिला होनी चाहिए।जिसमें सदभाव, संस्कृतिक,राष्ट्रीय नीति,अनुशासन का समावेश हो।
मौके पर प्रभाष अग्रवाल,राजेश साव,कैलाश विश्वकर्मा, दिलीप अग्रवाल ,हरि सिंह, काली किनकर दे,प्रदीप अग्रवाल,आदि उपस्थित थे।
