झरिया । श्री अग्रसेन जयंती पखवाड़ा व नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत झरिया मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल जी के नेतृत्व में बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक झरिया के मातृ सदन में महिलाओं व बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर व निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। सर्वप्रथम मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, डॉक्टर एसके भगानिया, डॉ कृष्ण अग्रवाल, डॉ. फरहाना के द्वारा संयुक्त रूप से श्री अग्रसेन जी महाराज के तस्वीर पर माल्याअर्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया । जहां डॉक्टर कृष्ण अग्रवाल, डॉक्टर फरहाना, गोपाल मिश्रा, अशोक कुमार ने महिलाओं बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया एवं दवा देने का कार्य किया । 273 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा दिया गया, वहीं 103 बच्चों को स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा दिया गया । मौके पर मुख्य रूप से मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव अरुण बंसल, दीपक अग्रवाल सीए, दीपक अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगडिया, अमित अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अनिल केजरीवाल, अनूप लिल्हा, टिंकू चौखानी, कृष्णकांत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, बसंत गोयल, अनिल केजरीवाल, विशाल पलसानिया, चंदन पटवारी, मनीष गोयल, विकास अग्रवाल, महेश जलुका, विनोद अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे ।

अग्रसेन जयंती पखवाड़ा के संयोजक दीपक अग्रवाल सीए ने बताया कि श्री अग्रसेन जी महाराज के जयंती पर हर वर्ष मारवाड़ी सम्मेलन झरिया व अग्रसेन जयंती पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है । जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके द्वारा दी गई शिक्षा के आधार पर समाज सेवा, समाज सुधार का कार्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संपन्न किया जाता है ।

ज्ञात हो कि नवरात्रि के एकम से लेकर नवमी तक मातृ सदन में जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए बेड चार्ज निःशुल्क रहता है और साथ ही मातृ सदन में जन्म लेने वाली नवजात कन्याओं को उपहार दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *