भोपाल । सोमवार की सुबह महाराष्ट्र रोडवेज की यात्री बस नर्मदा नदी में गिर गई । अब तक 12 यात्रियों की मौत हो चुकी है और 11 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है । वही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमपी के धार जिला खलघाट में एक दर्दनाक हादसा हुआ है । जहां यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई । हादसा सुबह लगभग 10:00 बजे का बताया जा रहा है ।

अब तक 12 लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं । वही 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बस को क्रेन के जरिए निकाला जा चुका है । बताया जाता है कि हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे एक वाहन को बचाने के क्रम में हुआ और बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 25 फिट नीचे नदी में जा गिरी ।

जानकारी के अनुसार इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट संजय सेतु पुल पर संतुलन बिगड़ने के कारण 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी । मौके पर धामनोद पुलिस एवं खलटाका पुलिस पहुंच चुकी है । बचाव के लिए गोताखोर लगे हुए हैं । राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है । इंदौर कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने धार और खरगोन के कलेक्टर को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *