पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत अन्य लोग भी शामिल थे. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी. उन्होंने जगदीप धनखड़ को किसान पुत्र कहकर संबोधित किया. जगदीप धनखड़ का पश्चिम बंगाल में कार्यकाल विवादों भरा रहा. उनके और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच अक्सर ठनी रहते है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।”
