निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । जिले में 18 वें एसपी के रूप में मनोज स्वर्गियारी ने योगदान किया। निवर्तमान एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने वर्तमान एस पी को बुके देकर स्वागत किया और अपना कार्यभार सौंप दिया। मौके पर मुख्यालय डी एस पी जगदीश प्रसाद, जामताड़ा एस डी पीओ आनंद ज्योति मिंज, नाला एस डी पी ओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। निवर्तमान मनोज स्वर्गियारी ने एस पी जामताड़ा का पद पर पहली बार पदस्थापित हुवे हैं वो 2018 वर्ष के आई पी एस अधिकारी हैं। इससे पहले एस पी मनोज स्वर्गियारी धनबाद जिले में ए एस पी लॉ एंड ऑर्डर के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं।

एस पी के सामने सबसे बड़ी चुनौती जिले में साइबर क्राइम है। अब देखना है कि किस प्रकार से जिले में साइबर क्राइम को समाप्त किया जाता है। एस पी पद संभालने के बाद उन्होंने कहा की पहली बार एस पी के रूप में मै योगदान किया हूँ। इससे पहले मै धनबाद जिले में ए एस पी लॉ एंड ऑर्डर में थे। एस पी के पदभार को बेहतर तरीके से निभाने का काम करेंगे। साइबर के मामले में जो भी राज्य के पुलिस हमसे सहयोग मांगेंगे उनको पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा। मेरा प्रयास होगा की जिले में साइबर अपराध को समाप्त करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *