अभिषेक मिश्रा

चासनाला । पाथरडीह अजमेरा स्थित श्री श्री महामृत्युंजय शिव मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के 61वां स्थापना दिवस के उपलक्ष में बैठक आयोजन किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय कार्य समिति सदस्य उमा शंकर तिवारी ने प्रमुख रूप से अपना वक्तव्य रखा । उन्होंने कहा कि हमारे धर्म को मिटाने और कमजोर करने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे है ,हमारी माता बहनों को तरह तरह के प्यार के झूठे मामले में तरह तरह के षड्यंत्र के तहत गुमराह कर ले जाने एवं मारने का कार्य किया जा रहा है।,वो ऐसा इस लिए कर रहे हे क्यों कि अन्य कही किसी धर्म में हमारे हिन्दू धर्म की तरह नारियो को माता और बहन का सम्मान सबसे ऊपर रखा नहीं गया है, साथ ही वो नारियों को अलग नज़रिए से देखते है।

कहा की हमारे देवी देवता के बारे में गलत जानकारी फैलाई गई,कृष्ण माखन चोर कहा गया जबकि ये लीला उन्होंने मटकी इस कारण फोड़ने का कार्य किया क्यों कि अपने गांव वाले को ही सिर्फ गांव के माखन दूध का लाभ मिले इसके लिए मटकी फोड़ने का कार्य किया,न कि कंश जैसे राक्षसों को उसका लाभ मिले ,कृष्ण ने माताओं बहनों को जागरूक करने के लिए रास किया। उन्हें उनके सम्मान की रक्षा करने को जागरूक करने का कार्य किया गया था। साथ ही राम मंदिर निर्माण एवं सनातन धर्म पर लगातार हो रहे कुठाराघात । एवं माताओं बहनों को जागरूक होने के साथ धर्म हित को बचने के लिए आगे आने की बात रखी।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमाशंकर तिवारी, साथी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आनंद महतो,सोनू सिंह,शिवम् पाण्डेय रणधीर सिंह ,सोनू पासी, अनुज सिंह,विशाल सिंह, नमन तिवारी,अभिजीत कुमार ,रणधीर सिंह, अजीत कुमार, नंदन सिंह, संजय हरि ,तुलसी पासवान,
के अलावे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता बैठक पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *