झरिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “हर घर जल मिशन” के तहत झमाडा द्वारा संचालित जल परियोजना, जो पिछले डेढ़ वर्षों से एनओसी संबंधी अड़चन के कारण बाधित थी, अब तेज गति से प्रगति पर है। लोदना क्षेत्र के इस्लामपुर, लोदना बाजार, मस्जिद पट्टी, हाड़ी पट्टी, तिलाई बनी, कुजामा तथा बाई क्वार्टर सहित आसपास की बस्तियों में लगभग पाँच से छह हजार लोगों को शीघ्र ही स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है।

इसे लेकर झरिया विधायक रागिनी सिंह के निर्देश पर दिशा सदस्य सह भाजपा के जिला मंत्री राज किशोर जेना ने शनिवार को परियोजना स्थल का स्पॉट निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह योजना जनसेवा, प्रतिबद्धता और विकास का प्रतीक है, जो क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगी।

झरिया में जलापूर्ति को लेकर झमाडा अधिकारियों के साथ बैठक

झरिया विधायक रागिनी सिंह के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर दिशा सदस्य सह भाजपा के जिला मंत्री राज किशोर जेना ने शनिवार को झमाडा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जेएमसी द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन में आ रही तकनीकी त्रुटियों पर चर्चा की गई तथा कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया गया।

इस दौरान डिगवाडीह मांझी बस्ती में बिछाई गई पाइपलाइन से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक सुधार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुराने पाइपों की लीकेज मरम्मती, पर्याप्त प्रेशर के साथ जल आपूर्ति, तथा फिल्टरेशन प्लांट के मोटर की नियमित देखरेख पर बल दिया गया। बैठक में झमाडा झरिया-1 के एसडीओ सचिन झा, जेई अनमोल गुप्ता, आलोक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *