हत्यारों को सजा और परिजनों को सरकारी सुविधा दिलाने का दिया भरोसा।

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के बरका खुर्द गांव निवासी नागेश्वर प्रसाद मेहता और उनके पुत्र अभिषेक कुमार के रांची स्थित शिवालिक होटल में 10 जुलाई को नृसंश हत्या कर दी गई थी। हत्या के 6 दिन बाद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मृतक नागेश्वर प्रसाद मेहता की पत्नी धनेश्वरी देवी सांसद के सामने कुछ बोल नहीं पाई और बेसुध होकर गिर पड़ी। उनकी पुत्री पूजा कुमारी और छोटा पुत्र दीपक कुमार ने घटना की सारी जानकारी दी।

स्थानीय जिप सदस्य रेणु देवी, स्थानीय विद्युत विभाग के सांसद प्रतिनिधि हरिहर प्रसाद मेहता, स्थानीय मुखिया सीता देवी, पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद मेहता ने घटना की जानकारी विस्तार से सांसद और विधायक को बताया। सांसद ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि हत्यारे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सजा दिलवाने का काम प्रयास करेंगे। सरकारी स्तर पर जो भी सुविधाएं होगी उसे मुहैया करवाने का के लिए जिला प्रशासन को निर्देश देंगे। इस दौरान स्थानीय मुखिया सीता देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को मांग पत्र सौंपा।

मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जीप सदस्य रेणु देवी, जिप सदस्य बसंत मेहता ,जिप सदस्य कुमकुम देवी, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, भाजपा नेता आरके मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, हरिहर मेहता, रजनी शर्मा, निर्मल कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयननदन मेहता, सुभाष सोनी, स्थानीय मुखिया सीता कुमारी, जीप प्रतिनिधि अशोक मेहता, ओमप्रकाश मेहता, पूर्व प्रमुख अयोध्या मेहता, ड़ाड़ीघाघर मुखिया नंदू मेहता, ओमप्रकाश मेहता, जयनारायण मेहता, इंद्रदेव मेहता, रमेश कुमार हेंब्रम, अनिल मेहता, प्रेम लाल मेहता, विकास पांडेय, सुरेश मेहता, अंजू देवी, बबिता देवी, समाजसेवी राजेंद्र मेहता, पूर्व प्रमुख कौशल नाथ मेहता समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

इधर डबल मर्डर से अक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की शाम को इचाक स्थित नया काली मंडा के प्रांगन से कैंडल मार्च निकाला और नागेश्वर मेहता और उनके पूत्र अभिषेक मेहता के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए इचाक बाजार गए। जहां कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने डबल मर्डर की निंदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *