धनबाद । “धनबाद रेलवे में जो भी लोग गुंडा फहीम खान को पैसे देगा….उसे बम से उड़ा दिया जाएगा”… यह मैसेज कई महीनों की शांति के बाद वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल किया। कोयलांचल में कुछ महीने की चुप्पी के बाद एक बार फिर वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान ने व्हाट्सएप पर फोटो जारी कर रेलवे से संबंधित ठेकेदारों व कर्मियों को धमकी दिया। धनबाद के रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस के सामने गुरुवार की दोपहर बम का धमाका हुआ। पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जबकि घटना के थोड़ी देर बाद वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान ने व्हाट्सएप पर तस्वीर जारी करते हुए घटना की जिम्मेदारी ली। वायरल व्हाट्सएप मैसेज में प्रिंस खान ने लिखा है कि रेलवे के जो भी लोग गैंगस्टर फहीम खान या उसके गुर्गे को पैसा भेजेंगे, उनको बम से उड़ा दिया जाएगा। पैसा सिर्फ छोटे सरकार को मिलनी चाहिए, अन्यथा वह जिंदा नहीं बचेगा।
मालूम हो कि पिछले कई माह तक व्यवसायी, चिकित्सक तथा ठेकेदार को प्रिंस खान धमकी भरे फोन कॉल करता रहा। साथ ही कई लोगों के आवास पर फायरिंग कर उन्हें धमकाने का भी काम किया। जिसके बाद जिला पुलिस ने प्रिंस खान के वासेपुर स्थित घर की कुर्की कर उसे चेता दिया कि कानून के हाथ काफी लंबे होते हैं। वहीं जिला पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी कर उसके कई गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परंतु गुरुवार को पार्सल ऑफिस के सामने बम के धमाकों से एक बार फिर कोयलांचल में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
विदित रहे कि आज गुरुवार को ही धनबाद न्यायालय में उसके पिता ने नन्हे खान हत्याकांड मामले में सरेंडर किया है। जिसके बाद न्यायालय ने उसके पिता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया है।
