अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाई बहनों की प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन पर शनिवार को बहनों ने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बाँध कर भाइयों की लम्बी उम्र की कामना की । वही पाथरडीह सुदामडीह, मोहन बाजार लोको बाजार चासनाला आदि क्षेत्रों में रक्षा बंधन पर बहनों ने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधी।चासनाला के सम्राट नगर चासनाला में नन्हे भाई बहनों की जोड़ी एक मिशाल बनी हुई थी। जहाँ 4 साल की बहन एक 3 साल व एक 2 साल के भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बाँध कर तिलक कर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर अपने भाई की लम्बी उम्र की आशीर्वाद दिया।
सावन पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए भारी भीड़ लगी रही। चासनाला के के गेट स्थित बाबा प्रेमनाथ शिव मंदिर को भव्य सजाया गया है। यहाँ 24 घन्टे का अखंड हरि कीर्त्तन का समापन संध्या 5 बजे किया गया है। संध्या बाबा प्रेमनाथ शिव का सिंगार पूजा के बाद महाआरती की गई तथा भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी शम्भूनाथ तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की।मौके पर समिति के सीताराम मिस्त्री विनोद पाठक ,राजकुमार सिंह,पंकज सिंह,मन्नू सिंह आदि उपस्थित थे।
