धनबाद । सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया पुल के समीप बुधवार की रात एक युवक को बरमसिया खटाल के लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिरगोड़ा निवासी विशाल कुमार को बरमसिया खटाल के लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसके बाद घायल विशाल को युवकों द्वारा रेलवे पटरी के तरफ जबरन ले जाने का प्रयास किया। वही विशाल कुमार मौके पर से अपनी जान बचाकर भाग निकला। जिसके बाद उक्त युवक धनसार थाना पहुँचा। जहां धनसार पुलिस ने घायल युवक को सदर थाने भेज दिया है। वही घायल युवक विशाल कुमार ने मामले की लिखित शिकायत सदर थाने में कर दिया है। जानकारी के अनुसार विशाल कुमार पेशे से टोटो चालक है। वही पुरानी रंजिश में मारपीट की घटना घटी है। घायल युवक ने हमलावर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
