धनबाद । बोकारो मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय जगदीश सिंह की मौत हो गई। हादसा केंदुआ बाजार स्थित श्रीराम टी स्टाल के पास उस समय हुआ, जब केंदुआ निवासी जगदीश सिंह सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग तुरंत मौके पर जुट गए। मृतक का शव सड़क पर पड़ा था, जिससे माहौल गमगीन हो गया। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर धनबाद–बोकारो मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। राहगीरों और यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार से बड़े-बड़े हाइवा और ट्रक गुजरते हैं, जबकि इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग पैदल गुजरते हैं। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से रफ्तार नियंत्रण या सुरक्षा के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, आज एक निर्दोष की जान चली गई है। जब तक मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हमारा जाम जारी रहेगा।
सूचना पाकर केंदुआडीह पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मुआवजा और सुरक्षा व्यवस्था की ठोस गारंटी पर ही जाम समाप्त करने की मांग पर अड़े रहे। इधर खबर लिखी जाने तक मुआवजा की मांग को लेकर सड़क की जाम थी।
