आर्थिक उन्नति के लिए महिलाएं बचत की आदत डालें- नरेंद्र कुमार

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । बैंक ऑफ इंडिया के मंगूरा शाखा के द्वारा प्रखंड के मंगूरा पंचायत सचिवालय में सोमवार को एक जागरूकता कार्यक्रम (डीएफएस कैंप) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक द्वारा मिलने वाले सुविधाओं को लेकर जागरूक करना था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग जोनल मैनेजर नरेंद्र कुमार, एलडीएम किशोर कुमार, एफएलसी यूएस मिश्रा, ब्रांच मैनेजर सुशांत कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। मुखिया मीना देवी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जोनल मैनेजर नरेंद्र कुमार ने कहा कि महिलाएं घरेलू खर्च से अगर छोटी छोटी बचत की आदत डालें तो उन्हें आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनके पैसे भविष्य में उनके काम आएंगे। उन्होंने बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली बचत योजना जैसे मासिक जमा योजना (आरडी), सावधि जमा योजना (एफडी), सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी के इस जमाने में ग्राहक मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे ऑनलाइन जमा निकासी, बैलेंस चेक, ईकेवाईसी कर सकते हैं। उन्होंने ग्राहकों से उनके रजिस्टर मोबाइल पर आए एसएमएस के जरिए ईकेवाईसी का डेमो भी करवाया। इसके अलावे उन्होंने जीरो बैलेंस में खुलने वाले पीएम जन धन योजना, मुद्रा लोन, एजुकेशन लोन, केसीसी लोन, 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर होने वाले दो लाख का दुर्घटना बीमा (पीएम सुरक्षा बीमा योजना), 436 के वार्षिक प्रीमियम पर होने वाले पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक लोगों से सरकार द्वारा मिलने वाले बीमा योजना का लाभ लेने का अपील किया। उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी। कहा कि अगर कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड के जाल में फंस गया है तो तत्काल कंप्लेन नंबर 1930 पर अपनी शीघ्र अपनी शिकायत दर्ज करें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऊरूका गांव निवासी छात्र अविनाश कुमार को गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 6 लाख रुपए का एजुकेशन लोन का स्वीकृति पत्र सौंपा। मुखिया मीना देवी ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहता है। ग्राहक बैंक द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का लाभ उठाएं। मौके पर एनजीओ स्वधार फाइनेंस के सीएफएल ट्रेनर घनश्याम कुमार, भारती कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, बीसी ऑपरेटर लक्ष्मण कुमार, बिक्रम कुमार, संजय मेहता, विनय मेहता, मोहन शर्मा, छोटन मेहता, सुधा देवी, सन्नू देवी, सीमा देवी, मुकेश कुमार सिंह, मनोज मेहता समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *