निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड योगा एसोसिएशन के निर्देशानुसार जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के तत्वाधान में नगर स्थित माय छोटा प्ले स्कूल के प्रांगण में आयोजित 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के पदाधिकारीओ, सदस्य गण एसोसिएशन के खिलाड़ीयों एवं नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक विभिन्न योग आसन के प्रदर्शन एवं योग अभ्यास किये। इस अवसर पर जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक दुबे ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ अपने संबोधन में कहे की जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के अथक प्रयास से लगातार पिछले 5 बरसों से जामताड़ा जिले के दर्जनों योग खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं और यह प्रयास निरंतर जारी है आने वाले समय में जामताड़ा जिले के योग खेल खिलाड़ी और भी योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें इसके लिए जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन प्रयासरत है।
जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के प्रयास है कि जामताड़ा जिला के योग के खिलाड़ी और भी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए हमारें जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य प्रयासरत है। जैसे कि आप सभी जानते हैं इस वर्ष 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को उल्लेखित करता है। यह थीम योग वर्तमान समय में हम बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योग को अपनाने की आवश्यकता है जिससे कि हम निरोग काया की परिकल्पना को साकार कर सकें। वर्तमान समय में जिस तरह से लोग लगातार शारीरिक एवं मानसिक बीमारी जंद में जकड़े जा रहे हैं इससे बाहर निकलने का एक ही उपाय है योग से ही हम शारीरिक , मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ हमारे स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है इस बात को साकार कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में रूप से जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भास्कर चांद ने बताया कि जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन पिछले 8 वर्षों से जामताड़ा जिले के विभिन्न स्कूल एवं सामाजिक संगठनों में 5000 से 7000 छात्र-छात्राएं , युवा एवं वृद्ध जनों को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे है जो निरंतर जारी है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के तत्वाधान एवं मार्गदर्शन में पूरे जामताड़ा जिले में लगभग 25 से 30 विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालय , निजी संस्थान एवं सरकारी संगठनों एवं हॉस्पिटल्स मैं योग एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्य एवं सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा योग अभ्यास के व्यापक प्रचका- प्रसार किया गया।
