अभिषेक मिश्रा

सिंदरी /चासनाला । सिंदरी के डोमगढ़ निवासी हर्ल सिंदरी के ठेकाकर्मी मनोज साहनी (38) की हर्ल मेटेरियल गेट से महज सौ मीटर की दूरी पर गुरुवार को लगभग शाम 7 बजे सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना से क्षेत्र में मातम पसर गया है। आनन फानन में उन्हें चासनाला सीएचसी लाया गया चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहड़ाबाँध की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक जे एच 10 बी जेड 8978 ने पैदल चल रहे मनोज को जोरदार टक्कर मारी। वह काफी दूर जा कर गिरा। स्थानीय लोगों ने घायल मनोज को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए और इसकी सूचना सिंदरी पुलिस को भी दे दी। घटना की सूचना पर सिंदरी पुलिस ने बाइक सहित चालक को सिंदरी थाना ले आई है।


वहीं मनोज साहनी को चासनाला सीएचसी भेजा गया मनोज साहनी डोमगढ़ निवासी केदार साहनी का पुत्र है और हर्ल में फीटर के पद पर ठेकाकर्मी था। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बाइक चालक बरवाअड्डा के छोटा पिछड़ी गाँव का रहनेवाला लालू महतो (26) है और वह सिंदरी से लौटकर अपने घर जा रहा था। तभी घटना घटी है। जाँच की जा रही है। इसकी जानकारी उसके छोटे भाई ने सूरज साहनी को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *