निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रत्नोडीह में तीन दिन पूर्व 28 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने सी एस पी संचालक बिनोद यादव से दो लाख रुपए नगद और दो मोबाइल फोन लूटपाट कर फरार हो गया था, जिसकी लिखित शिकायत करमाटांड़ थाना को दिया गया। कांड संख्या-71/25, दिनांक- 28.07.2025, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की, और सी एस पी सेंटर में लगे सी सी टी वी फुटेज को भी खंगला गया। एस पी राजकुमार मेहता ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आज दिनांक- 31.07.2025 को कांड अनुसंधान, सीसीटीभी फुटेज एंव गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मी ग्राम कठबरारी के पास के मैदान में होने की सुचना मिली, जो कहीं भागने की तैयारी में हैं।

सुचना के आधार पर छापामारी दल का गठन कर प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी में थाना से प्रस्थान किया। छापामारी दल के साथ जैसे ही ग्राम कठबरारी के पास के मैदान के पास पहुँचा तो देखा कि दो व्यक्ति मैदान में स्थित पेड में दो व्यक्ति बात कर रहे थे तथा जिसमें एक एपाचे मोटरसाईकिलम में बैठा हुआ था तथा अन्य एक बगल मे खडा था। उनदोनों ने जैसे ही पुलिस गाडी को आते देखा, दोनों इधर उधर भागने लगे। जिसे छापामारी दल के सहयोग से पकडा गया, उक्त दोनों व्यक्ति को पुछताछ के क्रम में अपना अपना नाम 1. अजमुल अंसारी, पिता- तसलिम अंसारी, सा०- सुब्दीडीह, थाना करमाटांड 2. बिनोद रवानी, पिता सुखदेव रवानी, सा० मानपुर, थाना- नारायणपुर, जिला- जामताडा बताया तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्ति तथा मोटरसाईकिल को थाना लाया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त हथियार देशी कट्टा एंव जिंदा कारतुस तथा कांड में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल एंव 7000 (सात हजार) रुपये नगद राशी बरामद किया गया। साथ ही घटना मे शामिल अन्य अभियुक्तों के नाम बताए। वही छापामारी दल में 1. थाना प्रभारी पु०अ०नि० अभय कुमार, 2. पु०अ०नि० नितिश कुमार, 3. स०अ०नि नाजिम खाँ, 4. स०अ०नि० रघुवंश सिंह, 5. हव० चुनकुलाल हेम्ब्रम, 6. आ0 68 संतोष दास, 7. आ0 229 जयदेव महतो, 8. आ0 152 प्रेमसुख टोप्पो, 9. चा०आ० बशीर सेख शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *