निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मिहिजाम हांसीपहाड़ी राय पाड़ा स्थित सोलह आना समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन बुधवार को भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन के अंतिम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। पूरा परिसर राधा-कृष्ण के भजन और जयकारों से गुंजायमान रहा।
इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि मोहन मिश्रा ने विशेष रूप से भाग लिया और भगवान के चरणों में शीश नवाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उनके साथ जिलाध्यक्ष, सलिल रमन उर्फ बंटू आइजक, लोकेश महतो, दुलाल राय, महिला मोर्चा की सक्रिय नेत्री पुष्पा सोरेन, बैद्यनाथ सोरेन, नीना शर्मा और काजू शर्मा समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर रूपनारायणपुर की प्रसिद्ध कीर्तन मंडली ने अपने सुमधुर भजनों से सभी को भाव-विभोर कर दिया। मंडली के कलाकारों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और रासलीला का सुंदर गायन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भजन सुनते हुए कई श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए और पूरे माहौल में भक्ति का संचार हो गया। हरिनाम संकीर्तन के दौरान परंपरागत धुलाट की रस्म को भी पूरी श्रद्धा से निभाया गया। आयोजन स्थल पर बच्चों और बड़ों के बीच बतासे, टॉफियां और अन्य मिठाइयाँ बांटी गईं। जैसे ही धुलाट लुटाया गया, भक्तों में प्रसाद लूटने की होड़ सी मच गई। बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग भी उल्लास से इसमें शामिल हुए, जिससे उत्सव का रंग और चढ़ गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ। भजन-कीर्तन के बाद सभी श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद परोसा गया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने शांतिपूर्वक पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाकर समिति को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे आयोजनों में और अधिक सहभागिता का भरोसा दिलाया।
सोलह आना समिति के सदस्यों ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन का उद्देश्य क्षेत्र में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखना है। उनका कहना है कि ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी भी अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़ी रहती है। समिति ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं के सहयोग और आस्था से यह आयोजन सफल हो पाया और आगे भी हर वर्ष इसे और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी को भक्ति और सेवा का अवसर मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *