कुमार अजय

मन और मस्तिष्क पर नियंत्रण से अर्जित की जाती है सफलता : सहदेव महतो

कतरास: शुक्रवार को संकल्प एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान जगजीवन क्लब (मानटाँड) तोपचाची में प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया । प्रतिभा सम्मान समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया में कक्षा 6 के लिए चयनित छात्र सुमित कुमार महतो को संकल्प स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की सुमित कुमार महतो के पिता उदय कुमार महतो मानटाँड में चाय की दुकान चलाते हैं जबकि माता ग्रहणी है। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मन और मस्तिष्क पर नियंत्रण से ही सफलता अर्जित की जाती है ।हम बच्चों को उसके शैक्षणिक एवं मानसिक दोनों ही रूपों से परीक्षा के लिए तैयार करते हैं ।बच्चों का मन कहता है खेलों कुदो और मस्ती करो जबकि इसी उम्र में उनके करियर के प्रति विवेकशील बनाना हम शिक्षाविदों का कर्तव्य होता है । नवोदय विद्यालय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय सीबीएसई एफिलिएटिड कक्षा 6 से 12वीं तक है एवं यहां रहना खाना और पढ़ना बिल्कुल निशुल्क है। अतः नवोदय गरीब बच्चों के लिए एक वरदान है। मौके पर संकल्प एजुकेशन के प्रबंध निदेशक मनोरमा देवी, शैलेंद्र कुमार यादव, कुणाल कुमार शर्मा ,करण दास, सोनू कुमार दास राहुल कुमार दास, पिंकू कुमार दास ,सुनील कुमार दास , सागर कुमार दास आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में चितरपुर ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया रीना देवी एवं मोहन रविदास का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *