अभिषेक मिश्रा
चासनाला । रथ यात्रा के शुभ अवसर पर चासनाला कामनिकल्याण स्थित बैदेश्वर शिव मंदिर परिसर से हर साल की भाती इस वर्ष। भी शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद गाजे बजे के साथ भगवान जगन्नाथ , भाई बलराम ,बहन सुभद्रा को फूलों से सजी रथ पर बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। मंदिर कमिटी के सदस्यों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं , व महिला भक्तों ने रथ का डोर खींचते हुए पाथरडीह अजमेरा, पाथरडीह स्थित महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद अजमेरा हनुमान मंदिर पहुंचा।जिसके बाद रथ यात्रा बाबा कल्याणेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे।जहां पूजा अर्चना के बाद बस स्टेंड मुख्य सड़क होते हुए चासनाला के के गेट स्थित बाबा प्रेमनाथ शिवमन्दिर प्रांगण पहुंचा।
जहां मंदिर के पुजारी शंभू नाथ तिवारी ,राजेंद्र पांडे के द्वारा पूजा अर्चना कर आरती की गई।तथा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वही रथ का विश्राम किया गया।वही भगवान जगरनाथ ,बलराम , बहन सुभद्रा का प्रतिमां मंदिर प्रवेश कराया गया जहां मौसी बाड़ी में तीन दिनों तक विश्राम करेंगे। मौके पर राजेश कुमार सिंह, अरिंजय श्रीवास्तव,चितरंजन त्रिपाठी,अजय विश्वकर्मा, रिशु पटेल,नागेंद्र कोयरी,लक्ष्मी कांत,शिवू शर्मा,विकाश पटेल अजय सिंह,संजय झा,टिंकू सिंह,रघुवंश सिंह,अरुण कुमार शर्मा,रवि मिश्रा आदि थे।
