झरिया । बीसीसीएल के भूलन बरारी कोलियरी कार्यालय से चोरी हुई बायोमेट्रिक मशीन और उसकी बैटरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जोरापोखर पुलिस ने बुधवार को झरिया के बाटा मोड़ क्षेत्र में छापेमारी कर मो. आरिफ खान उर्फ भूरा को उसके घर से गिरफ्तार किया और गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चोरी 13 जून की रात को हुई थी। अज्ञात चोरों ने कोलियरी ऑफिस परिसर से मजदूरों की हाजिरी बनाने वाली बायोमेट्रिक मशीन और उसकी बैटरी को चुरा लिया था। इस घटना को लेकर कोलियरी के प्रबंधक एस. सिल ने जोरापोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान अपराधी मो. आरिफ खान उर्फ भूरा की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उसके झरिया स्थित निवास पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। आरिफ की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बायोमेट्रिक मशीन को बरारी स्थित एक तालाब से बरामद कर लिया है।छापेमारी दल में पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार, जोरापोखर के एसआई अनुप कुमार, प्रताप उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
