बरमसिया पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक, एसडीएम, ट्रैफिक डीएसपी व अधिकारियों ने किया निरीक्षण

धनबाद । शहर के बीच से होकर गुजरनेवाले हावड़ा-धनबाद-गया रेल खंड पर बने ओवर ब्रिज की दीवार ढहने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। धनबाद स्टेशन से महज 1-2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरमसिया ओवर ब्रिज के बुनियाद की दीवार गुरुवार की सुबह ढह गई। जिससे रेल ट्रैक पर मिट्टी और कंक्रीट जमा हो गए हैं। इस घटना से धनबाद और हावड़ा को जोड़ने वाली रेल खंड प्रभावित बताई जा रही है। हालांकि रेल प्रशासन से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं ओवर ब्रिज के ऊपर बने सड़क पर यातायात प्रभावित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद में हो रहे पहली बरसात से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। इसी बारिश की वजह से विनोद नगर स्थित सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनोद नगर स्थित बरमसिया ओवर ब्रिज के बुनियाद में बनी दीवार धड़ाम हो गई है। जिससे भारी मात्रा में मिट्टी और कंक्रीट रेलवे ट्रैक के समीप आ गई। इससे एक तरफ रेल परिचालन पर खतरा मंडरा रहा है तो दूसरी ओर ओवर ब्रिज के ऊपर से गुजरने वाली गाड़ियां पर भी संकट आ गया है।
मालूम हो कि इन दिनों शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली नया बाजार ओवर ब्रिज का मरम्मत कार्य हो रहा है। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को डायवर्ट कर इसी बरमसिया ओवर ब्रिज के रास्ते शुरू किया गया है। ऐसे में ओवर ब्रिज के नुकसान और क्षतिग्रस्त होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। फिलहाल यातायात डाइवर्ट होने के कारण भारी संख्या में बड़ी गाड़ियों का परिचालन बरमसिया ओवर ब्रिज के रास्ते हो रही है। इसी बीच गुरुवार की सुबह ओवर ब्रिज के नीचे मिट्टी ढहने से शहर में विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और दहशत देखा जा रहा है। वही स्थानीय योगों ने खतरे की आशंका के मद्देनजर ओवर ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से के ऊपर अस्थायी अवरोध लगा रखा है। जिससे अनहोनी को टाला जा सके और कोई दुर्घटना घटित नहीं हो।

इंजीनियरिंग टीम द्वारा बाउंड्री और ओवरब्रिज की जांच कराई जा रही है, सुरक्षा के साथ समझौता नहीं होगा : एसडीएम,,,,,,
धनबाद एसडीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने रेलवे से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इंजीनियरिंग टीम द्वारा बाउंड्री और ओवरब्रिज की पूरी जांच कराई जा रही है। सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

बरमसिया पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक, एसडीएम, ट्रैफिक डीएसपी व अधिकारियों ने किया निरीक्षण,,,,
शहर में लगातार दो दिनों की मूसलधार बारिश के बाद बरमसिया ओवरब्रिज के नीचे स्थित पिलर के पास की बाउंड्री अचानक भरभरा कर ढह गई। इस हादसे ने एक बड़े खतरे का संकेत तो जरूर दिया, लेकिन समय रहते सतर्कता बरतने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद ट्रैफिक डीएसपी, एसडीएम, धनसार थाना प्रभारी, रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के मद्देनज़र तत्काल बड़े वाहन की आवागमन पर रोक लगा दी गई।

रेलवे टीम ने जांच के बाद बताया कि बाउंड्री वॉल की नींव बारिश से कमजोर हो गई थी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। हालांकि पुल की मुख्य संरचना फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन बड़े वाहन को आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *