झरिया । सोमवार को धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने झरिया थाना का औचक निरीक्षण किया, एसएसपी ने व्यवस्था का जायजा लिया। लंबित कांड के बारे में जानकारी लेते हुए जांच के लिए अवधि निर्धारित की। जल्द ही सभी लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। इसके अलावा तत्काल कोर्ट से निर्गत वारंट, इश्तेहार व कुर्की के वारंट का तामिला करने का आदेश दिया। सिरिस्ता, स्टेशन डायरी, विजिटर रजिस्टर, मालखाना व थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण कर इसमें सुधार करने को कहा गया ।
एसएसपी ने कहा कि डिप्युटी जॉइन करने के बाद थाना क्षेत्र के जानकारी लेने के लिए निरक्षण कर रहे हैं,महिला हेल्पडेस्क पर पुलिस अफसर की तैनाती जरूर होनी चाहिए। थाना सिरिस्ता और वायरलेस कक्ष के साथ हाजत की स्थिति का जायजा लिया।अफसर व जवान वर्दी में रह कर ड्यूटी करें। थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता के साथ पेश आएं। शिकायत पर तत्काल रिसीविंग देना अनिवार्य है। गश्ती में सक्रियता बरतने और लोगों को अपने प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। चौक-चौराहों पर शराब पीनेवालों की शक्ति से कार्यवाई करने की बात कही ।