झरिया । व्यवसाई संगठन के सदस्यो ने लाल बाजार स्थित श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई और उनसे विनती किया कि पुटकी डीवीसी के पदाधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करे। ताकी झरिया वासी को विगत कई सप्ताह से इस ऊमस भरे गर्मी से निजात मिल सके। उपेन्द्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, अरिंदम बनर्जी ने कहा कि डीवीसी के अधिकारी कम से कम मानवता के लिए बिजली को किस्तों में आपूर्ती न कर निर्बाध बिजली आपूर्ति करे।
मंदिर परिसर आरती करते हुए श्याम मंदिर के पुजारी कैलाश पाण्डेय दर्शनलापी:- उर्मिला अग्रवाल, सबिता केशरी, कृष्णा अग्रवाल, मंजू देवी,साक्षी गुप्ता कंचन देवी विनिता देवी गूंजा देवी मिनी देवी कविता गुप्ता डिंपल देवी रीमा गुप्ता नैंसी कुमारी ऋषिका राज के अलावे काफी मात्रा में श्रद्धालु उपस्थित थे।
