अभिषेक मिश्रा

चासनाला । श्री श्री बाबा दक्षिणेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर कांड्रा बस्ती में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 108 मारूति नन्दन महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश जल यात्रा से प्रारंभ हुआ। कलश जल यात्रा दक्षिणेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कांड्रा बाजार,उपर कांड्रा,कोलबोर्ड कालोनी,आदि जगहों का भ्रमण करते हुए हेट कांड्रा बस्ती दामोदर नदी घाट पहुंच कर यज्ञाधिश पंडित मनोज पांडे (बनारस काशी विश्व नाथ धाम) के नेतृत्व में पंडितों के द्वारा विधी विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर जल भरनी कार्यक्रम संपन्न कराया गया। ततपश्चात जल यात्रा पुनः उसी मार्ग से होते हुए दक्षिणेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर यज्ञ पंडप हवन कुंड पहुंच कर समाप्त हुआ।
कलश यात्रा में कुल 251 महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं ने कलश धारण की थी।
श्री बाबा संकट मोचन हनुमान मंदिर कांड्रा में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 108 मारूति नंदन महायज्ञ कार्यक्रम को सफल बनाने में महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष बल राम महतो,महासचिव रणवीर महतो, सचिव सुनील मंडल, कोषाध्यक्ष अभिषेक मंडल, दिनेश पांडे,संदीप मंडल, जगनाथ गौराई,गंगाधर महतो, सुरज मंडल,विट्टू महतो, नारायण महतो,अर्जुन मंडल, दिनेश मंडल,सौरभ मंडल,मुकुल मंडल,सुमित महतो,छोटू साव, सुनील राय,मुकुल महतो आदि उपस्थित थे।

श्री श्री 108 मारूति नंदन महायज्ञ कार्यक्रम:

16 जून सोमवार 2025 कलश यात्रा,पंचंग पुजन,ब्राह्मण वरण, मंडप पुजन,अग्नि मंथन, तथा शाम को भजन एवं आरती।17 जून मंगलवार 2025 से 21 जून शनिवार 2025 तक महायज्ञ, हवन,संध्या महाआरती एवं रात्रि 8 बाजे से कथा वाचक आचार्य संदीप शास्त्री द्वारा राम कथा की प्रस्तुति।22 जून रविवार 2025 को महायज्ञ पुर्णाहुति,23 जून सोमवार 2025 को संध्या 4 बाजे से महाभाण्डारा,तथा 24 जून मंगलवार 2025 को कलश विसर्जन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *