अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना प्रांगण में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।इस दौरान कार सवारों से लूटकांड में शामिल दो आरोपी शेख दिल मोहम्मद 34 पिता शेख बदरुद्दीन मस्जिद टोला बलियापुर निवासी तथा शाहरुख खान 25 पिता सलाउद्दीन खान पाथरडीह भौंरीख खटाल निवासी को धनबाद जेल भेज दिया गया है। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान जोड़पोखर अंचल निरीक्षक आशुतोष कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 18फरवरी 25में झरिया निवासी गुलाम मुर्तजा के साथ बलियापुर जाने के क्रम में मोहनबाजार में कार से लूट के घटना को अंजाम दे 22 हजार रुपए की छीनतई की थी।जिसमे तीन युवक शामिल थे सुदामडीह पुलिस के अथक प्रयास से इस घटना का खुलासा किया गया है।वही घटना में शामिल तीसरे आरोपी शिव नंदन वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापे मारी कर रही है।जल्द से जल्द उसे भी दबोचा जाएगा।घटना में प्रयोग किया गया उक्त मोटरसाइकिल संख्या जे एच 10सी एन /8101 शाहरुख के घर से बरामद कर लिया गया है।जो शेख दिल मोहम्मद के नाम से था।वही राशि की बंटवारा भी आपस में की गई थी।
